किसानों का मिर्ची फसल पर जोर

CRIME INDIA NEWS

DEC 20 -2023, 03:46 PM

गोंदिया: जिले की अर्जुनी मोरगांव तहसील के केशोरी परिसर के किसानों ने बड़े पैमाने पर मिर्च की फसल लगाई है. इस परिसर में धान के बाद मिरची का उत्पादन लिया जाता है. जिले के साथ ही संपूर्ण राज्य में केशोरी लाल मिरची उत्पादन के लिए प्रसिध्द है. मौसम में हो रहे सतत बदलाव के कारण विभिन्न प्रकार के कीड व विपरित स्थिति का सामना करते हुए यह फसल अब खिलने लगी है. बारिश का प्रमाण कम होते ही परिसर के किसानों ने अक्टूबर माह में मिर्च की फसल लगानी शुरू कर दी थी. तीखेपन व स्वाद के कारण डिमांड मिर्ची अपने तीखेपन व स्वाद के कारण एक महत्वपूर्ण मसाला फसल है. इसमें उर्वरक व पानी का सही उपयोग से फसल में जोरदार वृद्धि होती है. वहीं समय-समय पर रोग से बचने के उपाय भी जरूरी होते हैं. गर्म व आर्द्र जलवायु में मिर्च की फसल अच्छी तरह से बढ़ती है और अच्छी उपज देती है. मिर्ची को मानसून, गर्मी और सर्दी तीनों मौसमों में उगाया जा सकता है, जबकि भारी बारिश में पत्ते और फल सड़ जाते हैं. कीट व रोगों का प्रकोप अगर मिर्ची की फसल में कीड़ व रोगों का प्रकोप हो जाए, तो भी फूल झड़ने लगते हैं. वहीं मिर्ची के लिए 40 इंच से कम बारिश बेहतर है. तापमान में  अंतर के कारण पौधों में फूल बड़े हो जाते हैं और उत्पादन कम हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.