प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू

CRIME INDIA NEWS

DEC 20 -2023, 03:39 PM

गोंदिया: ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है. योजना के उद्देश्य माता मृत्यु, बाल मृत्यु कम करने के साथ ही माता व बच्चे को पोषण आहार उपलब्ध कराना है. केंद्र सरकार की सुधारित मार्गदर्शक सूचना के अनुसार लाभार्थी महिला को प्रथम बार गर्भधारण होने पर 2 किश्तों में 5,000 रुपए व दूसरी बार बेटी का जन्म होने पर 6,000 रुपए। दिए जाएंगे. योजना में आशा व स्वास्थ्य सेविका को पीएमएमवीवाई पोर्टल आईडी से लाभार्थियों को लाभ देने पंजीयन करना होगा. आशा सेविका की आईडी से लाभार्थी का शासकीय अस्पताल में नाम दर्ज होने के 30 दिनों के अंदर आशासेविका के माध्यम से भरा जाएगा. लाभार्थी को योजना के साथ अन्य योजना का लाभ मिला है अथवा नहीं उदाहरण जैसे ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, मनरेगा व अन्य स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी आशा सेविका के माध्यम से सहज मिल सकेगी. जिले में अब तक योजना के प्रथम चरण के लाभ के लिए 2542 व दूसरे चरण के लाभ के लिए 2498 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.