यात्रियों के लिए जल, पक्षियों के लिए दाना की अवधारणा का उद्घाटन…

Featured Video Play Icon

CRIME INDIA NEWS

Apr 29, 2024, 06;30 PM

तुमसर: गर्मी के दिनों में इंसानों के साथ-साथ मूक प्राणियों को भी अपनी प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ता है. एनसीपी के युवा नेता इंजी.सागर गभाने ने इसी अवधारणा को जड़ से स्थापित कर तुमसर शहर में एक अभिनव गतिविधि क्रियान्वित की है. इसमें सागर ने यात्रियों के साथ ही पक्षियों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए शहर के मुख्य चौराहे पर प्याऊ का उद्घाटन किया है. खास बात यह है कि यहां पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन रखे गए हैं और उनमें दाना-पानी उपलब्ध कराया गया है। यह अभिनव पहल शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है और इसने एक ही समय में बोलने वाले और मूक जानवरों के प्रति अपने सामाजिक कर्तव्य को भी पूरा किया है। पुराना बस स्टेशन चौक पर उद्घाटन स्थल पर लगाया गया पानपोई का बैनर भी चर्चा में है. प्रत्येक व्यक्ति का सामाजिक कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व है। इसलिए बैनर के माध्यम से हर उस व्यक्ति से अपनी प्यास बुझाने की अपील भी की गई है. पानी पीते समय यदि आप बगल में रखे मिट्टी के घड़े को देखकर उसमें पानी भर देते हैं तो मूक प्राणियों के लिए पानी भरना का आव्हान किया गया है।

देखे पूरी खबर 

Leave a Reply

Your email address will not be published.