3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले डायरेक्टर कुमार शहाणी का निधन

CRIME INDIA NEWS

FEB 26 -2024, 12:47 PM

‘माया दर्पण’ और ‘तरंग’ जैसी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर कुमार शहाणी नहीं रहे। वो कोलकाता के AMRI हॉस्पिटल में एडमिट थे और बुढ़ापे से संबंधित बिमारियों से जूझ रहे थे। 83 साल के शहाणी को पैरेलल सिनेमा बनाने के लिए पहचाना जाता था।एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ ने उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने शहाणी के साथ ‘वार वार वारी’, ‘घायल गाथा’ और ‘कस्बा’ जैसी फिल्मों में काम किया था। शहाणी के बाद अब उनके परिवार में उनकी वाइफ और दो बेटियां हैं। शहाणी ने ‘माया दर्पण’ (1972), ‘तरंग’ (1984), ‘घायल गाथा’ (1989) ‘कस्बा’ (1990) जैसी क्लासिक फिल्में बनाई थीं। निर्देशक के अलावा शहाणी ने लेखक और शिक्षक के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई थी।इसके बाद उन्होंने 12 साल तक अपनी अगली फिल्म के लिए फंडिंग की और 1984 में ‘तरंग’ बनाई। अमाेल पालेकर, स्मिता पाटिल, गिरीश कर्नाड, ओम पुरी और श्रीराम लागू जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म को भी नेशनल अवॉर्ड मिला। शहाणी की आखिरी फिल्म 2004 में रिलीज हुई ‘एज द क्रो फ्लाइज’ थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.