गोवंश लेकर जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस पलटी

[ad_1]

जवा थाना अंतर्गत खरपटा गांव के पास रात करीब 1:00 बजे गोवंश से भरी एक एंबुलेंस AP 09 TA 1162 पलट गई।

एंबुलेंस में गांव वालों ने सोचा कि किसी मरीज की जान खतरे में है, तुरंत डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी।

जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए। मौके पर तत्काल जवा पुलिस पहुंच गई।

एंबुलेंस रात करीब लगभग 10:00 बजे चिल्ला से जवा की तरफ हूटर बजाते हुए खरपटा गांव की तरफ गई।

दो तीन बार एंबुलेंस ने चक्कर मारा। लेकिन ज्यादातर ऐसा होता है कि एंबुलेंस की चेकिंग जल्दी नहीं होती है।

क्योंकि उसमें मरीज की जान खतरे में रहती है।एक- एक पल का सोचना पड़ता है। इसलिए पुलिस भी एंबुलेंस को जल्दी चेक नहीं करती कि कहीं चेक करने के

चक्कर में अगर दो-चार मिनट चेक करने में लग गया तो इसके चक्कर में कोई अनहोनी ना हो जाए।

इस वजह से एंबुलेंस को मरीज के वास्ते जा रही है ऐसा जानकर पुलिस ने भी ध्यान नहीं दिया।

और इसी का फायदा उठाते हुए उसने 8 गोवंश को एंबुलेंस के अंदर एंट्री कराया एवं उनको लेकर के जवा की तरफ आ रहा था।
लेकिन तेज रफ्तार के कारण एंबुलेंस पलट गई।पलटने से 3 गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई।

पहले तो पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस को सीधा करने का प्रयास किया,एवं गोवंश को निकालने का प्रयास किया।

लेकिन एंबुलेंस इतनी बुरी तरीके से पलटी हुई थी और सड़क के किनारे फंसी हुई थी कि एंबुलेंस को बिना सीधा किए गोवंश को निकालना बहुत ही मुश्किल था।

फिर पुलिस ने जेसीबी बुलाकर पूरी रात कड़ी मशक्कत करने के बाद एंबुलेंस को सीधा किया गया।

तीन मृत एवं पांंच जिन्दा गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.