राम के साथ जैसे लक्ष्मण था वैसा ही आमदार नरेंद्र भोडेकर तुम्हारे साथ रहेगा -विधायक नरेंद्र भोंडेकर…

CRIME INDIA NEWS

JAN 22 -2024, 03:28 PM

भंडारा- अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के तहत सांसद सुनील मेंढे ने 2 जनवरी से श्री राम रथ यात्रा निकाली, इस श्री राम रथ यात्रा का समापन और कारसेवकों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 21 जनवरी को भंडारा के रेलवे मैदान में कार्यक्रम के दौरान विधायक भोंडेकर ने कहा कि सुनील भाई पिछले कई दिनों से आपने जो रथ यात्रा की थी वह आज सार्थक हो गई क्योंकि उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आ गए हैं। ,मुझे लगता है कि विजन साफ है, अब कोई दिक्कत नहीं होगी।विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने यह कहकर राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है कि सुनील मेंढे तुम राम, मैं लक्ष्मण बनकर आपके साथ खड़ा रहूंगा,चाहे जिले में कितने भी बड़े नेता क्यों न हों। , लेकिन ये नरेंद्र भोंडेकर आपके साथ वैसे ही खड़े रहेंगे जैसे राम के साथ लक्ष्मण थे. ऐसा भौंडेकर ने भाषण में कहने के बाद भंडारा लोकसभा में ऐसी चर्चा शुरू है की लोकसभा की टिकिट आखिर किसको मिलेंगी इस विषय को लेकर भंडारा गोंदिया जिले में अलग अलग नाम की दावेदारी की जा रही थी, जिसमे कही प्रफुल पटेल, परिणय फूके तो कही सुनील मेढे के नाम की दावेदारी की जा रही थी,लेकिन 21 जनवरी को सम के कार्यकम में उपमुख्यमंत्री ने कार्यकम में पोहचाकर भंडारा गोंदिया जिले के नागरिकों को भ्रम में डाल दिया। की फिर से जनता के लाडले सदेव साथ रहने वाले सांसद सुनील मेंढे फिर से लोकसभा के उम्मीदवार हो सकते है क्या?? ऐसी चर्चा में भंडारा और गोंदिया जिले में बड़े पैमाने पर की जा रही है। वही पर शब्द में शब्द मिलाकर विधायक भोंडेकर में कहा की जैसे राम का साथ लक्ष्मण ने सदैव दिया है वैसे ही मैं लक्ष्मण के रूप में हमेशा साथ दूंगा,चाहे कितनी भी मुश्किल्ले आए मैं साथ रहूंगा,चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता आ जाए फिरभी मैं आपके साथ रहूंगा,याने राम लक्ष्मण का रिश्ता वैसे आमदर और खासदार याने नरेंद्र भोंडेकर आमदार और सुनील मेंढे खासदर. भाजपा पक्ष की उम्मेंदवारी सांसद के लिए सुनील मेंढे और विधायक के लिए नरेंद्र भोंडेकर को मिलेगी ऐसी चर्चा भंडारा गोंदिया जिले के आम नागरिकों में चल रही है। तो यह सवाल उठता है की अन्य उमेदवार प्रफुल पटेल और परिणय फूके सांसद की दौड़ में रहेंगे या नहीं?? यह अब देखने की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.