गोंदिया के धोटे बंधु विद्यालय के छात्रों को गणित में मिले शून्य अंक….नागपुर यूनिवर्सिटी की अजब गजब कार्य

CRIME INDIA NEWS

JAN 20 -2024, 07:02 PM

गोंदिया : राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने छात्रों को गणित में लगभग शून्य अंक देकर अपने खराब प्रशासन को सामने ला दिया है। गोंदिया के धोटे बंधु साइंस कॉलेज के बीएसएससी चतुर्थ वर्ष के 65 फीसदी छात्रों के मामले में ऐसा हुआ है. यूनिवर्सिटी के आचरण से नाराज छात्रों ने गोंदिया के रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और न्याय की मांग की. छात्रों की मांग है कि उत्तर पुस्तिका का दोबारा मूल्यांकन कराया जाए. धोटे बंधु साइंस कॉलेज, गोंदिया के बीएसएससी चतुर्थ कक्षा के छात्र शीतकालीन सत्र 2023 में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। इस परीक्षा का रिजल्ट 12 जनवरी 2024 को घोषित किया गया था. इस रिजल्ट में यह बात सामने आई है कि परीक्षा देने वाले 65 फीसदी छात्रों को गणित विषय में शून्य अंक और 30 से 35 फीसदी छात्रों को 1 से 20 तक अंक मिले हैं. इसलिए मांग की गई कि मामले की पूरी जांच कराकर छात्रों को न्याय दिलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.