22 लाख 80 हजार क्विंटल धान की खरीदी…. 316 करोड़ बकाया, 45 हजार किसानों पर आर्थिक संकट

CRIME INDIA NEWS

JAN 19 -2024, 01:50 PM

गोंदिया जिला मार्केटिंग फेडरेशन के धान खरीदी केंद्र में धान बेचने वाले किसानों का पिछले डेढ़ माह से 316 करोड़ रुपए बकाया है। इससे जिले के 45 हजार किसान आर्थिक संकट में हैं और रबी सीजन भी संकट में है. जिला विपणन संघ ने खरीफ सीजन में अब तक 183 धान उपार्जन केन्द्रों से 22 लाख 80 हजार क्विंटल धान की खरीदी की है। खरीदे गये धान की कुल लागत 497 करोड़ 81 लाख रूपये है। जिसमें से अब तक सिर्फ 181 करोड़ रुपये ही चुकाए गए हैं. धान खरीद शुरू हुए दो माह की अवधि पूरी हो गयी है. इस अवधि में केवल दो बार जिला विपणन संघ को किसानों को धान का भुगतान करने के लिए सरकार से राशि प्राप्त हुई। इसमें से 23 हजार किसानों को 181 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जबकि पिछले दो माह से राशि नहीं मिलने से 45 हजार 118 किसानों का 315 करोड़ रुपये बकाया हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.