तेज रफ्तार धान का ट्रक पलटने से हुआ हादसा

CRIME INDIA NEWS

JAN 18 -2024, 02:05 PM

गोंदिया कोहमारा मार्ग पर ग्राम भड़ंगा के पास तकरीबन दोपहर 4:00 के करीब एक धान ले जा रहे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस दुर्घटना में हुए वाहन क्रमांक एम 40 ए के 0098 होकर वाहन चालक गंभीर रूप से घायल है अमोरा के सामने हुए इस हादसे को कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा है. उन्होंने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी.वाहन पलटा और दूसरि बार पलटने से ट्रक नीचे उतर गया। यदि इस समय मुख्य सड़क पर कोई वाहन होता तो दृश्य भयावह होता लेकिन इस बार सड़क साफ थी।कुछ लोगों का कहना है कि कोहमारा की ओर से आ रहे ट्रक तेज गति से गोंदिया की ओर जा रहे था उसके पीछे गोंदिया आरटीओ की गाड़ी भी थी.ऐसे में आरटीओ गाड़ी के पीछा कर रही थी क्या? इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन चालक ने वाहन को तेज गति से चलाकर आरटीओ को चकमा देने से यह हादसा किया होगा।हादसे के एक मिनट के भीतर ही गोंदिया आरटीओ की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दिलचस्प बात यह है कि गोंदिया आरटीओ वाहन से हुई दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया इस समय घटना स्थल पर मौजूद कुछ नागरिकों ने भी मदद की.

हादसा इतना भीषण था कि सड़क किनारे लगा एक पेड़ टूटकर किनारे गिर गया। इस हादसे में वाहनों में लदी धान की बोरियां जहां-तहां गिर गईं. गाड़ी को भी भारी नुकसान हुआ है. इस घटना की जानकारी केवल दुर्घटना में घायल व्यक्ति ही बता सकता है, इसलिए कोई तर्क वितर्क लगाने का कोई फायदा नही है

Leave a Reply

Your email address will not be published.