CRIME INDIA NEWS

MARCH 17 -2024, 03:39 PM

केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया और इसके बाद देशभर में आचार संहिता भी लागू हो गई है. इसी पृष्ठभूमि में प्रशासनिक तंत्र भी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार है और राजनीतिक दलों के बैनर-होर्डिंग्स को उचित स्थानों पर उतारना शुरू कर दिया गया है. भंडारा में भी विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर और होर्डिंग्स को प्रशासनिक मशीनरी ने उतार दिया है. इसके अलावा आचार संहिता को लागू करने के लिए चुनाव की घोषणा के 72 घंटे के अंदर प्रशासनिक भवन, बैनर, होर्डिंग, बसें और राजनीतिक दलों के झंडे हटाने का आदेश कलेक्टर योगेश कुंभेजकर ने दिया है और इसके साथ ही पदाधिकारी के स्वामित्व वाले सरकारी वाहनों को भी जमा कराने का आदेश दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.