अनियमित इंटरनेट सेवा से उपभोक्ता त्रस्त

CRIME INDIA NEWS

FEB 24 -2024, 06:12 PM

भंडारा :  जिले में लोगों को अच्छी सेवा देने के लिए बीएसएनएल विभाग ने बड़े पैमाने पर टावर क्रियान्वित किए हैं. लेकिन इन दिनों विभाग की इंटरनेट सेवा पूरी तरह लचर साबित हो रही है. बिना इंटरनेट के कोई कार्य नहीं हो सकते. इस कारण आम नागरिकों समेत सरकारी कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अनेक बार संबंधित विभाग से नियमित सेवा देने की मांग करने के बाद भी किसी भी तरह की उपाययोजना नहीं किए जाने के कारण जिले के नागरिक पूरी तरह परेशान हो गए हैं. कुछ वर्ष पूर्व विभाग ने इंटरनेट सुविधा के लिए फाइबर ऑप्टिकल सेवा आरंभ की. लेकिन यह सेवा की गति भी कम हो गई है. अन्य सेवा की तरह ही फाइबर ऑप्टिकल इंटरनेट सेवा में भी तकनीकी खराबी होने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. सरकार ने सारे कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं. लेकिन भंडारा जिला मुख्यालय समेत सारी तहसीलों में विभाग की लचर कार्यप्रणाली के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इंटरनेट सर्विस, मोबाइल सर्विस में तकनीकी खराबी शुरू हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.