भंडारा के भोंगाडे अस्पताल की खबर से मची सनसनी…

CRIME INDIA NEWS

FEB 14 -2024, 05:16 PM

भंडारा : भंडारा के भोंगाडे अस्पताल की खबर से मची सनसनी…

भोंगाडे अस्पताल की जांच की बनी समिति…

जिला शल्य चिकित्सक ने की गठित की चौकसी समिति..

क्या एक डॉक्टर दूसरे डॉक्टर की चौकसी कर कार्यवाही के आदेश देंगा??

उच्च स्तरीय होनी चाहिए डॉक्टर भोंगाड़े की चौकसी…

भंडारा जिले में बिना अनुमति अस्पताल चलाना हुआ आसान…

ना बंधकाम की अनुमति,ना इलेक्ट्रिक विभाग,ना फायर विभाग,ना प्रदूषण विभाग की अनुमति…

फिर भी अस्पताल शुरू…

क्या इस लेआउट का NA नियम के अनुसार हुआ है??

NA में भी क्या इलेक्ट्रिक विभाग की अनुमति ली गई थी??

भंडारा – शहर में बिना अनुमति के भोंगडे अस्पताल निर्माण हो कर शुरू होने के बाद शहर में सनसनी मच गई। क्या अब अस्पताल को इलेक्ट्रिक विभाग,नगरपरिषद,जिला अस्पताल की अनुमति न होने से भी अस्पताल शुरू किया गया। क्या अस्पताल नियम के अनुसार बनाया गया है?? जिस अस्पताल को बांधकाम की अनुमति भी वह अस्पताल क्या नियम के अनुसार तैयार हुआ होंगा ?? इन सवालों में भोंगड़े अस्पताल चर्चा का विषय बना हुआ है। नगरपरिषद हद के मौजा भंडारा खास गट क्र , भू.क्र. 1383/16 को भंडारा इलेक्ट्रिक विभाग की NOC नहीं मिली ऐसा चर्चा का विषय बना हुआ है। काफी वर्षो पहले राजीव गांधीं चौक से खात रोड जाने वाले जगह पर कैनल हुआ करता था इस कैनल के आजू बाजू आने जाने के लिए रोड था। समय बदलते गया और कैनल की जगह रोड बन गया,और कैनल के इर्द गिर्द की जगह पर लेआउट बांध कर बेच दिया गया। गुप्त जानकारी से पता चला की यह लेआउट की जगह पाटबंधारे विभाग के अंतर्गत आती थी,लेकिन कई वर्षो से कैनल के हद में यह जगह होने से यहां पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं किया गया था। जब से कैनल की जगह रोड बना तब से आजू बाजू की परिसर की जगह पर जमीन धारकों ने बताया की हमे पाटबंधारे विभाग से किसी भी शासकीय राशि नही मिली इसलिए हमने अपनी जगह पर लेआउट डाल कर बेच दी। यह चर्चा का विषय जिले में बना हुआ है। साथ ही हेवी इलेक्ट्रिकल्स लाइन के नियम के अनुसार लेआउट का निर्माण किया जाना चाहिए था,और उसे टाउन प्लानिंग के अंतर्गत नक्शा पास कर NA की प्रक्रिया की जानी चाहिए थी,शायद इस लेआउट के संबंधित अधिकारियों से जमीन मालिक साठ गांठ कर नगरपरिषद से NA की प्रक्रिया कर मोटी रकम में यह जगह पर प्लाट बना कर बेचा गया । इसी जगह पर 33 केवी हेवी इलेक्ट्रिकल्स लाइन गई है। उसी जगह के नीचे बड़ी बड़ी इमारतों और अस्पताल का बंधकाम चल रहा है। नियमो की धजिया उड़ाई जा रही है। बिना अनुमति के बंधकाम किया जा रहा है। संबंधित अधिकारी मौन बैठे है। और बी एस क्राइम इंडिया न्यूज इसका खुलासा कर रही है। जब बिना अनुमति के भोंगडे अस्पताल का निर्माण हो सकता है। तो भंडारा जिले में क्या नही हो सकता?? भोंगडे़ अस्पताल में लेबोरिटी चल रही हैं साथ ही इस हेवी टावर लाइन के नीचे बच्चो की डॉक्टर जांच भी कर रहे है। शायद ऐसा लग रहा है, बी एस क्राइम इंडिया न्यूज अस्पताल से संबंधित अधिकारीयो के मनोरंजन के लिए खबरे लगा रही है। इस अस्पताल पर न ही नगरपरिषद ,इलेक्ट्रिक विभाग, तथा संबंधित अधिकारी कोई भी कार्यवाही करते हुए नजर नहीं आ रही हैं। 2023 से बी एस क्राइम इंडिया न्यूज खबरों के मध्यम से संबंधित अधिकारियों को जागरूक करने का काम कर रही है। ताकि अवैध तरीके से बन रहे अस्पताल पर कार्यवाही हो सके। अगले पार्ट ……. में देखिए इस लेआउट में क्या सभी विभागों की NOC ले कर NA किया गया है या नही का बड़ा खुलासा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.