जिले में राशन दूकानदारों ने शुरू किया अनशन

CRIME INDIA NEWS

JAN 04 -2024, 06:28 PM

तुमसर : जिले के राशन दूकानदारों द्वारा अपनी प्रलंबित मांगों को लेकर 3 दिनों से अनशन शुरू किया गया है. इस पर किसी तरह का हल नहीं निकलने से आंदोलन को तीव्र रूप देने के लिए 6 जनवरी को जिला स्तरीय सभा का आयोजन किया गया है. संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद कारेमोरे द्वारा तुमसर, मोहाड़ी, भंडारा, पवनी, लाखनी, साकोली, लाखांदूर तहसील के सभी राशन दुकानदारों से शनिवार को पूज्य सिंधी धर्मशाला में शनिवार को दोपहर 1 बजे आयोजित सभा में उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है. उनकी प्रमुख मांगों में राशन दूकानदारों की कमीशन 150 रु. से बढ़ाकर 300 रुपये करने, बैंक खाते में तत्काल कमीशन जमा करने, प्रबंधन व्यय के रूप में 5 हजार रुपये प्रति माह अतिरिक्त देने, आनंद राशन योजना हमेशा गेहूं और चावल की तरह देने, गत 4 माह से शक्कर नहीं मिली है, वह शक्कर एवं नियमित मासिक आधार पर देने, वितरण के दौरान गेहूं और चावल में 1 किलो प्रति क्विंटल खाद्यान्न के रख- रखाव और स्वच्छता की अनुमति देने, ई- पीओ एस मशीन को 4जी, 5जी या 6जी में अपग्रेड करने, राशन दूकानदारों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने, कोरोना के दौरान मृत दूकानदारों के वारिसों को आर्थिक सहायता देने की माग की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.