महात्मा ज्योतिबा फूले सब्जी मार्केट के व्यापारियों ने मांगा बिटीबी से 10 साल का हिसाब..

CRIME INDIA NEWS

DEC 27 -2023, 06:06 PM

भंडारा शहर के छोटा बाजार व बड़े बाजार के सब्जी भाजी थोक व्यापारीओ को स्थानतर कर नगरपरिषद ने महात्मा ज्योतिबा फुले मार्केट का निर्माण कार्य करने के लिए बिटीबी संस्था को ठेका दिया। नगरपरिषद द्वारा 2012 और 2015 के करार नामा के अनुसार बिटीबी संस्था को दुकानें निर्माण कर नगरपरिषद को सोपना था,लेकिन बिटीबी संस्था ने व्यापारियों से अमानत रककम के रूप में 5 5 लाख रुपए बंधकाम के लिए ली,और रोजाना प्रति दुकान 100 रुपए प्रति दिन मेंटेनेंस के रूप ओर किसानों से प्रति बोरा 60 रुपए ,गेट पास के नाम पर बड़ी गाड़ियों से 200 रुपए ट्रकों से 100 रुपए 4 विलर और 3 विलर से 50 रुपए और मोटरसाइकिल से 10 रुपए लीया जा रहा था। ऐसा 9 वर्षो से बिटीबी संस्था महात्मा ज्योतिबा फूले मार्केट से अवैध वसूली कर रही थी। ऐसा आरोप व्यापारियों ने लगाया। नगरपरिषद ने इस अवैध वसूली को 11 दिसंबर 2023 को बंद किया। वसूली बंद होने के बाद बिटीबी संस्था ने 46 व्यापारियों को पत्र द्वारा मेंटेनेस प्रति दिन 500 रुपए बढाने को कहा। इस विषय को लेकर बिटीबी मार्केट का माहौल गरमाया और व्यापारियों ने 15 दिसंबर 2023 को 500 रुपए बढाने के पत्र का विपरीत जवाब मांगा की 2015 से की गई अवैध वसूली का बिटीबी संस्था के अध्यक्ष बंडू तानाजी बारापात्रे ने मेंटेनेस के नाम पर ली गई राशि का कितना पैसा आया है और कहा कहा खर्चा किया गया है?? जब तक इस 9 वर्षो का हिसाब नही दिया जायेगा तब तक बिटीबी संस्था को दुरुस्ती के नाम पर एक भी रुपए नही दिया जायेगा। साथ ही व्यापारी महेंद्र मेंढे ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया की 9 वर्षो में बिटीबी संस्था ने 33 लाख रुपए एक व्यापारी ने दिया। और उसका हिसाब मांगा है। यदि एक व्यापारी लाखो में 9 वर्षो में पैसा दिया है तो संबंधित विभाग, इसकी जांच करे और की गई अवैध वसूली सरकारी खाते में जमा करे। इन पैसों से भंडारा शहर का विकास किया जा सकता है। जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक, मुख्याधिकारी नगर परिषद को पत्र द्वारा जानकारी दी गई,साथ ही बिटीबी संस्था के अध्यक्ष बंडू तानाजी बारापात्रे को पत्र दिया गई। इस पत्र में व्यापारी महेंद्र मेंढे,दक्षिणा मेंढे,शेखर रामकृष्ण भाईक ,सुनीता उपरिकर,किशोर चाचिरे, कृष्णा उपरिकर,दामोदर गोटेफोडे,दीपक पराते,समीर खान, संजय पराते,कमलेश भेदे, सुरेश साखरकर, आशिफ शेख,धनपाल धांडे ने मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.