BJP का मिशन इलेक्शन

CRIME INDIA NEWS

NOV 06-2023, 05 :17 PM 

‘महाविजय’ अभियान : सभी लोकसभा-विधानसभा क्षेत्रों में वॉर रूम’

मुंबई, नवभारत न्यूज नेटवर्क. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी शुरू हो गई है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने ‘महाविजय 2024’ अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत पार्टी पूरे राज्य में वॉर रूम का एक नेटवर्क तैयार कर रही है. इस वॉर रूम के जरिए राज्य के 48 लोकसभा और सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव तैयारियों की रणनीति तैयार की जाएगी.

महायुति की तैयारी :

विधानसभा के पहले लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य मे BJP नेताओं को अलर्ट कर दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले राज्य कीसभी लोकसभा सीटों पर दौरा कर रहे हैं. राज्य में 45 सीटों पर जीत का संकल्प लिया गया है. 2 दिन पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास ‘वर्षा’ पर सत्तारूढ़ शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी अजीत पवार गुट के विधायकों-सांसदों की बैठक हुई. इस बैठक में तीनों पार्टियों के प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया गया. लोकसभा चुनाव के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी बीजेपी ने उठाई है. केंद्र में मोदी सरकार को तीसरी बार लाने के लिए राज्य से अधिक सांसदों का चुनाव जरूरी है. इसको लेकर राज्य की 48 में से 45 सीटों पर महायुति की जीत का लक्ष्य लेकर बीजेपी चल रही है.

3 तरह की जिम्मेदारियों का होगा बंटवारा

सभी विधानसभा क्षेत्रों में वार रूम गठन को लेकर बीजेपी के प्रदेश महासचिव एवं विधायक श्रीकांत भारतीय ने कहा कि यह तैयारी महागठबंधन के लिए है. यदि कोई निर्वाचन क्षेत्र महागठबंधन के सहयोगी दल के पास है तो उस सीट का चुनाव जिताना भाजपा की जिम्मेदारी है. इस वॉर रूम में 3 तरह की जिम्मेदारियां दी जाएंगी. यानी तकनीक का इस्तेमाल, अधिक गतिशील तरीके से चुनाव का नियोजन और केंद्र व राज्य की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना. भारतीय के अनुसार सभी का एक-एक कमांड सेंटर बनाया गया है. हर वॉर रूम तक पहुंच के लिए केंद्रीय स्तर पर भी तैयारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.