क्षय व कुष्ठ रोगी की घर-घर होगी तलाश

CRIME INDIA NEWS

OCT 14-2023, 04:52 PM

भंडारा :  केन्द्र एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 20 नवंबर से 6 दिसंबर तक संयुक्त रूप से सक्रिय क्षय रोगी एवं कुष्ठ रोगी तलाशी का अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा. इसके तहत 14 दिनों में इस अभियान पर 21 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिलिंद सोमकुंवर ने कलेक्टर को इस अभियान की जानकारी दी. यह अभियान वर्ष 2027 तक शून्य कुष्ठ रोग संचरण के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए कार्यान्वित किया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलास्तर पर 1025 टीमों का गठन किया जाएगा. हर टीम में दो लोग एक पुरुष और एक महिला को शामिल किया गया है.. इन टीमों पर नजर रखने के लिए 228 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. हर 5 टीमों को एक पर्यवेक्षक कवर करेगा. हर टीम को प्रतिदिन 25 से 20 घरों का प्रभावी ढंग से दौरा करना होगा. इस अभियान के लिए प्राप्त 21 लाख की धनराशि में से हर दिन 25 से 20 घरों में मरीजों की तलाशी करने पर एक टीम को 150 रुपए प्रदान किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.