चांद के बाद अब सूरज की स्टडी करेगा इसरो:

CRIME INDIA NEWS

Aug 14, 2023, 04:55PM

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) चांद के बाद अब सूरज की स्टडी करने की तैयारी में है। इसके लिए आदित्य L-1 नाम की ऑब्जर्वेटरी को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इसकी लॉन्चिंग की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन न्यूज एजेंसी ने इसरो के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि इसे सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है।

आदित्य L-1 सूरज का अध्ययन करने वाला पहला भारतीय मिशन होगा। ये स्पेसक्राफ्ट लॉन्च के चार महीने बाद सूरज-पृथ्वी के सिस्टम में लैगरेंज पॉइंट-1 (L-1) तक पहुंचेगा। इस पॉइंट पर ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ता, जिसके चलते यहां से सूरज की स्टडी आसानी से की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.