स्विस वॉच के दाम और मांग बढ़ी:

CRIME INDIA NEWS

july26, 2023, 12;28PM

बर्न/पेरिस: मोबाइल आने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि कैमरों की तरह घड़ियां भी सिर्फ शोपीस बनकर रह जाएंगी। पर स्विट्जरलैंड की घड़ियों की बिक्री के ताजा आंकड़े बताते हैं कि दाम बढ़ने के बावजूद इनकी डिमांड बढ़ रही है। इनमें कई तरह के प्रयोग भी हो रहे हैं। बीते साल दुनियाभर में 2.34 लाख करोड़ की स्विस घड़ियां बिकीं। यह अब तक का सर्वोच्च स्तर है।

हालांकि निर्यात की गई घड़ियां सिर्फ 1.58 करोड़ ही थी। स्विस वॉच इंडस्ट्री फेडरेशन के मुताबिक लॉकडाउन (2020) में तैयार 1.38 करोड़ घड़ियों से ये आंकड़ा ज्यादा है, पर 2015 (2.81 करोड़) की तुलना में कम है। तो इंडस्ट्री बढ़ कैसे रही है… ओमेगा के सीईओ रेनाल्ड एस्क्लिमैन कहते हैं- बीते 10-15 सालों में स्विस घड़ियों की औसत कीमतें बढ़ रही हैं, पर संख्या वहीं पर थमी है। लग्जरी वॉच के कारोबार में ये नया ट्रेंड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.