ऊंट पर बैठकर दूल्हा पहुंचा मंडप में

CRIME INDIA NEWS

MAY 27, 2023 , 6:30 PM

चंद्रपुर : अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई लोग प्रयास करते हैं. इसी चक्कर में कोई दूल्हा घोड़ी पर बैठकर शादी के मंडप में पहुंचता है, तो कोई मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर, बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी, हेलीकॉप्टर या छोटे विमान से शादी के लिए पहुंचता है. भद्रावती में एक दूल्हा ऊंट की सवारी करते हुए बाजे गाजे के साथ बारात लेकर मंडप में पहुंचा भद्रावती तहसील के ग्राम आष्टा निवासी अमोल पडवे नामक युवक की समीपस्थ गांव मारेगांव निवासी एक युवती से शादी तय हुई.

यह शादी अपने ही गांव में हो, ऐसा आग्रह दूल्हे ने दुल्हन के परिजनों से किया. आखिरकार, दुल्हन के परिजन इसके लिए तैयार हो गए. शादी के दिन इधर दुल्हन वाले दूल्हे की बारात की प्रतीक्षा मैं थे, उन्होंने दूल्हा तथा उसके परिजनों के स्वागत की तैयारी भी कर ली थी.

दुल्हन के रिश्तेदार हुए गदगद

बैंड बाजे की आवाज सुनते ही जब दुल्हन के परिजन स्वागत के लिए शादी मंडप के प्रवेशद्वार पर पहुंचे, वे सब यह देखकर कि दूल्हा घोड़ी पर नहीं तो ऊंट पर सवार होकर आ रहा है, सब अचंभित हो गए और अपनी मुस्कान को रोक नहीं पाए. दूल्हे के इस फैशन की चर्चा पूरे इलाके में रही. अपनी बारात के लिए दूल्हे ने एक ऊंट का प्रबंध पहले से ही कर रखा था. यह बारात गांव में जहां-जहां से गुजरी, सभी ऊंट की सवारी करते दूल्हे को देखकर चकित हो गए. यह बारात अब समूचे परिसर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.