एथर 450+ और 450x हुई अपडेट:1.37 लाख रुपए में सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ मिलेंगे चार नए कलर ऑप्शन

CRIME INDIA NEWS

JAN 7 , 2023 , 03:46 PM

एथर एनर्जी (Ather Energy) ने शनिवार को अपनी नई एथर 450 प्लस 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे नई सीट, सॉफ्वेयर और 4 नए कलर ऑप्शन के साथ अपडेट किया है।

बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चर की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों अपडेट वर्जन को कम्युनिटी डे सेलिब्रेट इवेंट के दौरान पेश किया। इसके 450 प्लस वैरिएंट की कीमत 1.37 लाख रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) और 450 एक्स की कीमत 1.60 लाख रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) है।

स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटर
नई एथर 450 एक्स और 450 प्लस में पहले के मुकाबले 25% ज्यादा बेहतर कैपेसिटी से लैस 3.7 किलोवॉट की लीथियम ऑयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी लाइफ 20 प्रतिशत ज्यादा है। स्कूटर में चार राइड मोड- ईको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प मिलते हैं। फुल चार्ज में स्कूटर का सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटर है, जबकि ट्रू रेंज 105 किलोमीटर है। वहीं एथर 450 प्लस की सर्टिफाइड रेंज 108 किमी तक है, जबकि ट्रू रेंज 85 किमी तक है। यह रेंज ईको मोड में मिलता है।

टायर से 20 प्रतिशत ज्यादा ग्रिप मिलेगा
स्कूटर में खास तरह का टायर इस्तेमाल किया गया है जिसमें 20 प्रतिशत ज्यादा ग्रिप है। यह टायर सभी मौसम के अनुकूल है। यह टायर स्कूटर को आसानी से टर्न कराने में मदद करता है। इमरजेंसी में ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी शानदार है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में नए सिंगल-कास्ट, एल्यूमीनियम रियर व्यू मिरर भी मिलते हैं। एथर के डैशबोर्ड की रैम को 1GB से बढ़ाकर 2GB कर दिया गया है।

एथर 450X, 450 प्लस जेन 3 का मुकाबला
इसका मुकाबला ओला S1 प्रो, TVS आईक्यूब और बजाज चेतक से होगा।

दिसंबर 2022 में एथर की बिक्री
एथर एनर्जी ने दिसंबर 2022 में 9,187 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की थी। वहीं साल 2022 में कंपनी की 59,123 यूनिट्स बिकीं थीं। 2021 में यह संख्या 17,272 यूनिट थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.