सिम्भावली पुलिस की तत्परता से कॉलेज छात्रा को मिला खोया बैग

शारिक अंसारी / हापुड़ / क्राइम इंडिया न्यूज़

सनद रहे कि सिम्भावली, हापुड़ की रहने वाली पूनम (बदला हुआ नाम) कालेज से घर की ओर लौटते समय आज 3 जनवरी 2026 को सुबह लगभग 11.00 बजे अपना बैग तथा अन्य आवश्यक कागज़, गलती से आटो में भूल गयी। जिनके विषय में ध्यान आते ही पूनम ने अपने घरवालों को सूचित किया।
पूनम, उसके पिता तथा भाई पूनम को ले कर सिम्भावली थाने में पहुंचे तथा बैग व अन्य सामान के आटो में भूलने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

थाना सिम्भावली  के थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने तुरंत कार्यवाही करते हुए, आसपास के CCTV कैमरे चैक करवाए, जिनके माध्यम से आटो का नंबर मिल गया और मात्र एक घंटे के अंदर पूनम का बैग तथा अन्य सामान, पूनम को सौंप दिया गया।
पुलिस विभाग की त्वरित कार्यवाही से खुश हो कर पूनम के पिता ने थाने में सभी को मिठाई खिलाई तथा थाना प्रभारी सुरेश कुमार का धन्यवाद किया।