RBI ने Repo Rate पर फैसला टाला, महंगाई और वैश्विक हालात पर रखी कड़ी नज़र

नई दिल्ली: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आज मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान Repo Rate में किसी भी तरह के बदलाव को फिलहाल टालने का निर्णय लिया है। RBI का कहना है कि महंगाई दर, कच्चे तेल की कीमतें और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

RBI गवर्नर ने स्पष्ट किया कि खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर डाल सकती है। इसी वजह से केंद्रीय बैंक फिलहाल “Wait and Watch” नीति अपनाए हुए है।

विशेषज्ञों का मानना है कि Repo Rate में स्थिरता से होम लोन, ऑटो लोन और MSME सेक्टर को अस्थायी राहत मिलती रहेगी, हालांकि भविष्य में महंगाई बढ़ने पर दरों में बदलाव संभव है। शेयर बाजार ने RBI के फैसले पर मिश्रित प्रतिक्रिया दी है।


🔎 मुख्य बिंदु (Key Points)

  • RBI ने Repo Rate में कोई बदलाव नहीं किया

  • महंगाई और वैश्विक आर्थिक हालात पर फोकस

  • “Wait and Watch” रणनीति अपनाई गई

  • होम लोन और MSME सेक्टर को राहत

  • भविष्य में दरों में बदलाव की संभावना बरकरार