गुरुग्राम (हरियाणा): गुरुग्राम पुलिस ने आज एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह खुद को बैंक/टेक सपोर्ट अधिकारी बताकर लोगों से ओटीपी और बैंक डिटेल्स हासिल करता था और फिर खातों से पैसे निकाल लेता था। शुरुआती जांच में करोड़ों रुपये की साइबर ठगी सामने आई है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई कंप्यूटर सिस्टम, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, फर्जी स्क्रिप्ट्स और बैंकिंग रिकॉर्ड जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस अन्य राज्यों में फैले नेटवर्क के लिंक भी खंगाल रही है।