Google Pixel Upgrade Program भारत में लॉन्च, हर साल नए Pixel फोन पर मिलेगा अपग्रेड

नई दिल्ली: Google ने भारत में “Pixel Upgrade Program” नाम से एक नया प्रोग्राम लॉन्च किया है, जो उपयोगकर्ताओं को हर साल नया Pixel स्मार्टफोन पाने का विकल्प देता है — वह भी ₹3,333/माह के शुरुआती मासिक भुगतान पर। यह योजना Pixel 10 सीरीज सहित चुनिंदा मॉडल्स के लिए उपलब्ध होगी और इसका लक्ष्य भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को आसान और सस्ता बनाना है।

इस अपग्रेड प्रोग्राम के तहत ग्राहक वार्षिक आधार पर अपना फोन बदल सकते हैं और इसे आसान मासिक भुगतान में एफआरआई को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा, इस योजना में कुछ मॉडलों के साथ Google AI Pro, Fitbit Premium और YouTube Premium जैसी सेवाओं का complimentary ट्रायल भी शामिल होगा, जिससे उपयोगकर्ता को एक्स्ट्रा वैल्यू मिल सके।

गूगल के अनुसार यह पहल भारतीय उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी को अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से की गई है, खासकर युवा प्रोफाइल और प्रोफेशनल सेगमेंट में। इससे उपभोक्ता बिना भारी upfront भुगतान के हर साल सबसे नए Pixel फोन का अनुभव ले सकते हैं।


🔍 मुख्य टेक बिंदु

  • Google Pixel Upgrade Program भारत में शुरू हुआ, शुरूआती मासिक भुगतान: ₹3,333।

  • इस योजना में Pixel 10 Series और अन्य चुनिंदा Pixel मॉडलों के लिए अपग्रेड विकल्प मिलेगा।

  • यूज़र्स को Google संबंधी प्रीमियम सेवाओं के complimentary ट्रायल भी मिलेंगे।