नई दिल्ली । Crime India News की टीम ने हाल ही में दिल्ली के रानी बाग थाना पहुँचकर पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और समाज सेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर SHO प्रभांशु कुमार और ACP मुरारी लाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में Crime India News की ओर से मेमेंटो और डायरी भेंट की गई।
इस सम्मान समारोह में Crime India News के मैनेजिंग एडिटर रहमत खान सहित टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। टीम ने SHO और ACP को उनकी प्रतिबद्धता और समाज में अपराध नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
SHO प्रभांशु कुमार और ACP मुरारी लाल ने इस सम्मान को पुलिस विभाग और पूरी टीम की ओर से समाज के प्रति किए जा रहे कर्तव्यों का परिणाम बताया और Crime India News को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर टीम और पुलिस अधिकारियों ने अपराधों को रोकने और जनता को सुरक्षित माहौल देने की दिशा में सहयोग बढ़ाने की बात कही।


