सोनू भाटी के परिश्रम से पूर्ण हुआ झज्जर हालत पानी की टंकी का तोड़न का कार्य

सोनू भाटी के परिश्रम से पूर्ण हुआ झज्जर हालत पानी की टंकी का तोड़न का कार्य 

गाजियाबाद: साहिबाबाद के शालीमार गार्डन वार्ड नंबर 73 शालीमार गार्डन पानी की डबल टंकी काफी वर्षों से जो पूरी तरह से डैमेज थी इस टंकी के नीचे पांचवी तक का सरकार स्कूल था जिसमें 300 बच्चे पढ़ते थे टंकी डैमेज होने के कारण कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती थी 2021 से भा जा पा नेता सोनू भाटी इसको लेकर  नगर निगम के सभी अधिकारी महापौर जी को सूचित किया  था आज वह कार्य पूरी तरह से चालू हो गया है और आज टंकी टूट गई  है सोनू भाटी का कहना है कि जून 2025 मैने महापौर श्रीमती सुनीता दयाल जी से आग्रह किया था की बहन जी टंकी पूरी तरह डैमेज है इसको आप तुड़वाने की कृपा करें उन्होंने तुरंत संज्ञान में लेते हुए और मेरी बात को पूरी गंभीरता से लेते हुए इस टंकी का काम तुरंत चालू करवाया आज इस टंकी का कार्य पूरी तरह चालू हे और टंकी आज पूरी तरह टूट गई हैं सोनू भाटी ने नगर निगम और महापौर जी  का धन्यवाद किया !


अमित गुप्ता