
साथ ही श्रेया ने बताया कि उनका पहली बार ऋतिक से मिलना तब हुआ था जब वह लगभग चार साल की थीं. उनके एक सामान्य संपर्क ने यह बताया कि वह ऋतिक के कितनी बड़ी फैन हैं और ऋतिक ने उन्हें मिलने का समय दिया. श्रेया ने कहा, ‘यह मेरे लिए धन्यवाद पत्र जैसा है और बहुत ही विनम्रता की बात है कि उन्होंने मुझे समय निकाला और जो कुछ भी कहा मुझे ऐसा लगा जैसे मैं दुनिया की सबसे खास इंसान हूं, वह मेरे विचार से भी ज्यादा बेहतर हैं. उनका जवाब उनके महानत्व को दर्शाता है. मुझे गर्व है कि मैंने सही रोल मॉडल को चुना है.