तुमसर पंचायत समिति में हुए चुनाव

सभापति दीपिका व उपसभापति बोरकर

तुमसर: पंस सभापति एवं उपसभापति पद के लिए सोमवार को हुए चुनाव में शिवसेना के बैनर तले चुनकर आने के बाद राकांपा अजीत पवार के गुट में शामिल हुई दीपिका गौपाले निर्वाचित हुई. उन्होंने विकास फाउंडेशन की पल्लवी कटरे को 6 मतों से पराजित किया. यहां गौपाले को 13 एवं कटरे को 7 मत मिले. वहीं उपसभापति के लिए भाजपा के सुभाष बोरकर का निर्विरोध चयन किया गया. 20 सदस्यीय पंस में भाजपा 10, राकांपा 6, कांग्रेस 3 एवं 1 शिवसेना सदस्य चुनकर आए थे. इसके पूर्व भाजपा में दो फाड़ होकर कांग्रेस के सहयोग से भाजपा (विकास फाउंडेशन) के नंदू रहांगडाले सभापति एवं कांग्रेस के हीरालाल नागपूरे उपसभापति बने थे. अबकी बार सभापति पद सर्वसाधारण महिला के लिए आरक्षित होने से राकांपा की दीपिका गौपाले सभापति बनी, चुनाव में विधायक राजू कारेमोरे द्वारा जोर आजमाईश की गई तो राकांपा की महिला सदस्य सभापति बनी हैं. सभापति एवं उपसभापति के चुनाव को लेकर निर्वाचित सदस्यों में उत्सुकता थी चुनाव के बाद दोनों का भव्य स्वागत किया गया.

  • Related Posts

    गोंदिया के धोटे बंधु विद्यालय के छात्रों को गणित में मिले शून्य अंक….नागपुर यूनिवर्सिटी की अजब गजब कार्य
    • January 27, 2025

    गोंदिया…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *